जमीनी विवाद में फायरिंग: फायरिंग से फैली दहशत, 4-5 कारों में सवार होकर आए थे बदमाश

0
152

जयपुर। खोह नागोरियान में डिस्पेंसरी के पीछे स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चला है। बुधवार को जमीन पर कब्जा करने की नियत से एक पक्ष के लोग 4-5 गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंची और जमीन पर कब्जा करने लगे। इस पर दूसरा पक्ष वहां पर पहुंच गया। इस दौरान एक पक्ष ने आरोपियों पर पथराव किया तो दूसरे पक्ष ने हवाई फायर किया। फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को पकड़कर थाने ले आई।

थानाधिकारी ओमप्रकाश माठवा ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। जमीन कब्जाने आए लोगों पर दूसरे पक्ष ने पथराव किया तो एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंचे जमीन पर कब्जाने आए बदमाश भागने लगे। इनमें से दो लोगों को पकड़कर थाने पर लाया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है। इस जमीन पर एक पक्ष ने कोर्ट से स्टे ले रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here