नकबजनी की वारदात करने वाले दो शातिर नकबजनों को पकड़ा

0
216
Two smart thieves who committed robbery were caught
Two smart thieves who committed robbery were caught

जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले दो शातिर नकबजनों को पकडा है और उनके पास से चुराया गया सम्पूर्ण माल भी बरामद किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित मौज-मस्ती और अन्य शौक के लिए वारदात को अंजाम देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो फरवरी को हुई नकबजनी की वारदात करने वाले करण सिंह बिहार हाल मुरलीपुरा और गर्व शर्मा निवासी चूरू हाल मुरलीपुरा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में बेकरी में काम करते थे और अपनी सैलरी नहीं मिलने पर नकबजनी की वारदात को योजना बनाई। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here