स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

0
209

जयपुर। मदन दिलावर, पंचायती राज मंत्री की अध्यक्षता एवं ओटाराम देवासी, पंचायतीराज राज्य मंत्री की उपस्थिति में बुधवार को शासन सचिवालय परिसर स्थित पंचायती राज भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई हेतु स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में पहले पायदान पर लाएं, जिससे यह दूसरों के लिए मिसाल बन सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन का बेहतर उपयोग हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर गांव साफ और स्वच्छ बने।

उन्होंने विभिन्न जिलों में स्वच्छता गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से राजस्थान को स्वच्छ प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने हेतु अनुरोध किया गया एवं धरातल पर आ रही समस्याओं/कमियों को निर्धारित समय में दूर करने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने निर्देश दिये कि जिन जिलों की प्रगति कम है वह जिले अतिशीघ्र विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य कर धरातल पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियां सम्पादित कर प्रगति अर्जित करे।

पंचायती राज मंत्री द्वारा राजसमन्द एवं बीकानेर जिलों में किये गये नवाचारों की सराहना करते हुए अन्य जिलों को अपनी भौगोलिक स्थिति के अनुसार नवाचार करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने प्लास्टिक डिस्पोजल आइटमों से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बताते हुए सभी को प्लास्टिक उपयोग कम करने की भी अपील की।

इससे पूर्व डॉ. जोगा राम, शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई हेतु स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की जिलेवार प्रगति का प्रस्तुतिकरण दिया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई हेतु विभाग द्वारा जारी निर्देशों के बारे में अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here