युवा कांग्रेस ने किया बेरोजगारी विरोधी प्रदर्शन

0
159

जयपुर। राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से बेरोजगारी विरोधी प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों का भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करने की योजना थी, लेकिन प्रदर्शनकारी संसार चंद्र रोड तक भी नहीं पहुंच पाए। प्रशासन ने संभावित हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था।

गौरतलब है कि यह प्रदर्शन राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित किया गया था। राहुल गांधी ने लोकसभा में बुधवार को बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यूपीए और एनडीए दोनों सरकारें रोजगार सृजन में विफल रही हैं।

उन्होंने मेक इन इंडिया को विफल बताते हुए कहा कि जीडीपी में विनिर्माण की हिस्सेदारी 2014 के 15.3 प्रतिशत से घट कर 12.6 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले 60 वर्षों का सबसे निचला स्तर है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एक नए विजन की आवश्यकता पर भी बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here