राजू मंगोड़ीवाला ने किया जीएसआई के विद्यार्थियों को संबोधित

0
191
Raju Mangodivala addressed the students of GSI
Raju Mangodivala addressed the students of GSI

जयपुर। ज्वैलर्स असोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ी वाला ने एक सभा में जीएसआई से जेमोलोजी कर रहे विद्यार्थियों को जवाहरात मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान आयोजित सेशन में मंगोड़ी वाला ने विद्यार्थियों को आज के बाजार की जरूरतों और चुनौतियों से अवगत कराया। छात्रों ने इस सेशन में बहुत उत्साह दिखाया और उनकी जिज्ञासा को श्री मंगोड़िवाला ने विस्तार से उत्तर दिया।

जेमोलोजी के इस त्रैमासिक कोर्स के माध्यम से जीएसआई विद्यार्थियों को किसी भी रत्न के माइंस से लेकर तैयार मार्केट तक के सफर के बारे में ज्ञान प्रदान करता है। इस खास अवसर पर जी. एस. आई. की ग्लोबल हेड जेमोलोजिस्ट, मीनू ब्रजेश व्यास भी उपस्थित रहीं और इस कार्यक्रम की महत्ता को स्वीकार किया।

मंगोड़ी वाले ने विद्यार्थियों को रत्नों के व्यापार में आने वाले विभिन्न पहलुओं पर भी रोशनी डाली और उन्हें आगामी करियर के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले बीस वर्ष जवाहरात के व्यापार के लिए बहुत उज्जवल है और यह व्यापार नई ऊंचाइयों को छूएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here