दो दिवसीय गृह ऋण एक्सपो का आगाज

0
140
Two-day home loan expo begins
Two-day home loan expo begins

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (प्रदर्शनी हॉल) में पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय जयपुर-अजमेर की ओर से दो दिवसीय गृह ऋण एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया। इस दौरान बैंक की विशेष योजनाओं और ब्याज दरों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हमारी सरकार की ओर आवास ऋण, सौर ऊर्जा अनुदान, एवं विशेष वित्तीय सहायता की जा रही है। हमारी सरकार स्वच्छ ऊर्जा के प्रोत्साहन, किफायती आवास व्यवस्था, एवं सर्वजन हित में वित्तीय समावेशन के लिए प्रतिबद्ध है।

अंचल प्रमुख राजेश भौमिक ने बताया कि यह एक्सपो राजस्थान में पंजाब नेशनल बैंक के सभी मंडल कार्यालयों द्वारा लगाया जा रहा हैं। इस ऋण मेले में गृह ऋण के अलावा सोलर ऋण पर भी विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित रहेगा। उन्होंने बताया कि 7 व 8 फरवरी को आयोजित होने वाले ऋण मेले में गृह ऋण एवं सोलर ऋण के साथ-साथ अन्य रिटेल ऋण जैसे गोल्ड ऋण व कार ऋण के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

मंडल प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस अवसर पर अनेक बिल्डरों के साथ-साथ सोलर पैनल के डीलर भी इस मौके पर शामिल हों रहे हैं। इस ऋण मेले का लोगों को भरपूर फायदा मिलेगा। साथ ही रियायती दरों पर सोलर पैनल के अलावा भूखंड एवं मकान की खरीद कर सकेंगे। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इसी क्रम में बैंक की ओर से 13 फरवरी को भी पीएनबी एमएसएमई ऋण मेला किशनगढ़ व जयपुर में लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here