मकान पर अवैध कब्जा करने वाला गिरफ्तार

0
105

जयपुर। भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर मकान पर कब्जा करने वाले आरोपित जावेद पठान निवासी शास्त्री नगर गिरफ्तार किया गया। आरोपित से फर्जी दस्तावेज तैयार करने के संबंध मे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 15 नवंबर 2024 परिवादी राजेश कुमार निवासी झोटवाड़ा ने मामला दर्ज करवाया था कि वह घासीराम मिश्रा का रजिस्टर्ड पावर ऑफ अटॉ्नी होल्डर है। मकान नं. 2-च-23 शास्त्री नगर में हाउसिंग बोर्ड से 26 अप्रैल 1980 को घासीराम मिश्रा के नाम से आवंटित हुआ था।

जिसकी सम्पूर्ण राशि जमा कराकर मौके पर कब्जा प्राप्त कर लिया था। घासीराम मिश्रा हाउसिंग बोर्ड जयपुर में कार्यरत थे तथा उपरोतक्त मकान रहते थे। रिटायरमेंट के बाद बच्चों के पास बाहर रहने लगे व बीच बीच में अपने मकान को सम्भालते व मरम्मत कराते रहते थे और आज भी मकान के पानी व बिजली के बिल घासीराम मिश्रा के नाम है।

11 सितंबर 2023 को घासीराम मिश्रा ने उसे जरिये रजिस्टर्ड पावर आफ अटॉनी उक्त मकान को सम्भालने व इसके लिए समस्त कार्यवाही के लिए दी थी । चूंकि घासीराम मिश्रा की उम्र लगभग 70 वर्ष की जो चलने फिरने में असमर्थ है।

पीड़ित मकान को सम्भालने गया तो मकान न. 2-च-23 के गेट पर किसी पठान हाउस जावेद पठान ने अपने आप को अधिवक्ता राज,उच्च न्यायालय का अधिवक्ता बताते हुए फर्जी बोर्ड लगा हुआ था तथा अन्दर कुछ व्यक्ति थे। उसने उपस्थित व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम जावेद पठान बताया और कहा कि यह उपरोक्त मकान घासीराम मिश्रा से खरीद लिया है,

जिस पर वह घासीराम मिश्रा बात की तो उन्होंने किसी को भी बेचना नहीं बताया तथा बताया कि मकान में रखे लकड़ी के मंदिर व उसमें रखी मूर्तियां व एक बक्शा है। जिसमें मकान के कागजात व एक छोटी अलमारी आदि रखे थे ।

उनको सम्भालों। लेकिन उपस्थित व्यक्ति ने मुझे मकान में घुसने नहीं दिया तथा कहा कि आप कौन है और आइन्दा मेरे मकान के आस-पास भी आये तो जान से हाथ धो बैठोगे। और कहा कि यह मुस्लिमइलाका है इसमें जो भी हिन्दुओं के मकान हैं उस पर हम कब्जा कर लेते हैं। मुझे अंदेशा है कि इसनेहमारा सामान भी चोरी कर लिया है। और अंदेशा है कि मकान के फर्जी कागजात बनाते हुए मकानमें भी तोड़फोड़ कर मकान का रूप बदलने का प्रयास किया है। उसे धमकी दी है कि थाने गये तो जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हए आरोपित को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here