जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा और स्मैक की तस्करी करने वाली महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 68 मिलीग्राम स्मैक और 62 ग्राम गांजा सहित विक्रय राशि तीन लाख पचास हजार रुपये जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपी महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा और स्मैक की तस्करी करने वाली महिला तस्कर प्रियंका सांसी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपित महिला के पास से 68 मिलीग्राम स्मैक और 62 ग्राम गांजा सहित विक्रय राशि तीन लाख पचास हजार रुपये बरामद किया है। पुलिस आरोपित महिला तस्कर से अवैध मादक पदार्थ की खरीद- फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।




















