सवाई मानसिंह अस्पताल का रेजिडेंट डॉक्टर लापता

0
193

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर रमेश सुंडा के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने सुंडा से कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन नम्बर बंद आ रहा है। परिजनों ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार सरिता सुंडा ने मामला दर्ज करवाया कि वह रोज की तरह एसएमएस मेडिकल कॉलेज गए थे। वह फस्ट ईयर रेजिडेंट डॉक्टर हैं जो माइक्रो बायलॉजी विभाग में कार्यरत हैं। डॉक्टर रमेश दोपहर 2 बजे तक अपने डिपार्टमेंट में थे जिसके बाद वह एकाएक वहां से निकल गए। जिस के बाद उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई,ना ही डॉक्टर ने फोन ऑन कर रखा हैं।

जब देर रात तक डॉक्टर रमेश की जानकारी नहीं मिली तो परिवार करधनी थाने पहुंचा और पुलिस को डॉक्टर रमेश के गायब होने की जानकारी दी। जिस पर करधनी थाना पुलिस ने डॉक्टर रमेश की पत्नी सरिता की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने डॉक्टर के मोबाइल की लोकेशन चैक की तो पता चला कि डॉक्टर एसएमएस अस्पताल से निकलने के बाद सिंधी कैम्प में एक निजी अस्पताल पहुंचे जिस के बाद उनका मोबाइल बंद जा रहा हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here