संगिनी मेट्रो की धार्मिक यात्रा सम्पन्न

0
240
Religious journey of Sangini Metro completed
Religious journey of Sangini Metro completed

जयपुर। मानव एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो के तत्वावधान में सदस्यों ने एक दिवसीय धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कई तीर्थों के दर्शन के साथ डेजर्ट सफारी का भी आनन्द लिया।

अध्यक्ष अम्बिका सेठी एवं सचिव रेखा पाटनी ने बताया कि धार्मिक यात्रा दल प्रातः मधुवन टोक फाटक के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से जयकारों के साथ रवाना हुआ। यात्रा को राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा एवं महारानी फार्म निवासी समाजसेविका अनिता जैन ने जैन ध्वज दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर संगिनी की संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा, कार्यक्रम की संयोजिका नीतू जैन मुल्तान, संध्या जैन, सारिका जैन,अध्यक्ष अंबिका सेठी, पूर्व अध्यक्ष मैना गंगवाल, सचिव रेखा पाटनी, कोषाध्यक्ष दीपा गोधा ने अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण से सम्मान किया । यात्रा दल दुर्गापुरा जैन मंदिर, पिंजरापोल गौशाला, मानसरोवर, अजमेर रोड होते हुए ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली पहुचा जहां तलहटी एवं पहाड पर स्थित दिगम्बर जैन मंदिरों के दर्शन करने के बाद आरती की गई। इससे पूर्व डंपिंग यार्ड किशनगढ़ में वैलेंटाइन डे थीम पर आधारित कार्यक्रमों के साथ खूब मस्ती और धमाल किया ।

दोपहर के भोजन के बाद यात्रा दल पुष्कर पहुचा जहां जैन मंदिर, ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर पुष्कर सरोवर में पवित्र जल से अपने शरीर पर छीटें लगाए ।

इससे पूर्व सदस्याओं ने डेजर्ट सफारी, ऊटं सवारी, घोडा गाडी आदि का आनन्द उठाया। सायंकालीन भोजन के बाद यात्रा दल देर रात्रि में जयपुर लौट आया। पूर्व अध्यक्ष मैंना गंगवाल ने बताया कि यात्रा के दौरान समस्याओं ने बस में जैन भजनों पर धार्मिक अन्ताक्षरी, हाऊजी, नृत्य आदि का आनन्द लिया। अध्यक्ष अम्बिका सेठी एवं सचिव रेखा पाटनी ने सहयोग के लिए सभी समस्याओं का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here