व्यापारी के बैग में चीरा लगाकर 8 पैकेट पन्ना चोरी

0
127

जयपुर। ई रिक्शा में सफर के दौरान किसी ने एक व्यापारी के बैग में चीरा लगाकर 8 पैकेट पन्ना पार कर लिया। इस सम्बंध में पीडित ने माणकचौक थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार गोपाल जी का रास्ता निवासी अशोक कुमार अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह रामगढ़ मोड से ई रिक्शा में सवार होकर बड़ी चौपड़ आया था किसी ने रास्ते में उसके बैग में चीरा लगाकर 8 पैकेट पन्ना चोरी कर लिया।

घटना का पता उसे गोपाल जी के रास्ते में उतरने पर लगा। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 10 फरवरी की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि ई रिक्शा में कई सवारियां बैठी थी। पुलिस इस मामले में घटना वाले मार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here