21 फ़रवरी से शुरू होने वाले स्पोर्ट्स फेस्ट स्पर्धा में देशभर से शामिल होंगे स्टूडेंट्स

0
180

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले नेशनल लेवल इंटरकोलेजिएट स्पोर्ट्स फेस्ट स्पर्धा में देश के विभिन्न हिस्सो की तीस यूनिवर्सिटीज के 1 हजार 500 से अधिक स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। 21 फ़रवरी से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट में विभिन्न गेम्स का आयोजन होगा। इस बार खास बात यह है कि इस आयोजन में महिला प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह फ्री होगा। आयोजन मे क्रिकेट, बॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल समेत सभी प्रमुख खेल होंगे।

यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अफेयर्स हैड दीपक सोगानी ने बताया कि स्पर्धा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और स्टूडेंट्स मे इसको लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। । उन्होंने बताया कि इस बार 21 फ़रवरी को बॉलीवुड नाइट का भी आयोजन होगा। ऐसे मे स्पोर्ट्स एक्टिविटी के साथ कल्चरल इवेंट दोगुना रोमांच पैदा करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन कर चुके स्पोर्ट्स पर्सन फेस्ट में स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन करेंगे एवं जजेस के रूप में शामिल होंगे। सोगानी ने बताया कि 23 फरवरी को आयोजन के शानदार समापन के साथ प्रतियोगिता में 1 लाख से अधिक के ईनाम पुरस्कार के रूप में विजेताओं को वितरित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here