गेहूं-सरसों की फसल की आड़ में उग रखे अफीम के पांच हजार पौधे किए जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार

0
272
Five thousand opium plants growing under the cover of wheat and mustard crops were confiscated
Five thousand opium plants growing under the cover of wheat and mustard crops were confiscated

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की पुलिस थाना आंधी ने ऑपरेशन नॉक आउट अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से गेहूं व सरसों की फसल की आड़ में खेत के बीच में उगा रखे अफीम के पांच हजार पौधे जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

उप महानिरीक्षक ( सह पुलिस अधीक्षक ) जिला जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने बताया है कि ऑपरेशन नॉक आउट अभियान के तहत जिला जयपुर ग्रामीण में समाज में विशेषकर युवा वर्ग में बढते नशे की प्रवृति के कारण हो रहे पतन को देखते हुए अवैध नशा कारोबार मे संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध ऑपेरशन नॉक आउट अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमे पूर्व में भी जिला जयपुर ग्रामीण में नशा कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई थी। इसी चलते थाना आँधी पुलिस ने अवैध रूप से गेहूं व सरसो की फसल की आड में खेत में उगा रखे अफीम के पांच हजार पौधे जब्त कर अफीम की खेती करने वाले ठाकुर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here