विद्यालय में मातृ पितृ वंदन दिवस आयोजित

0
310

जयपुर। शुक्रवार को कई विद्यालयों में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने माता-पिता के प्रति आदर, प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। विद्यालयों यह आयोजन विद्यार्थियों में पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने और माता-पिता के प्रति सम्मान एवं आभार की भावना विकसित करने के उद्देश्य से किया गया।

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मानसरोवर स्थित वेदना निवारण केन्द्र पर संचालित मां भगवती विद्यालय में शुक्रवार को मातृ पितृ वंदन दिवस आयोजित हुआ। छात्र-छात्राओं ने उपस्थित अभिभावकों का चरण वंदन किया तथा आरती उतारी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता नवल गुप्ता ने की। गुप्ता ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ललिता शर्मा ने भजन के माध्यम से माता-पिता के महात्म्य पर प्रकाश डाला।

बच्चों को बताया नैतिक मूल्यों का महत्व:

भांकरोटा के एक निजी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचएसएस फाउंडेशन के सचिव सोमकांत शर्मा ने बच्चों को संस्कार और नैतिक मूल्यों की महत्ता बताते हुए इस आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर गोपाल भिवाल, सत्यनारायण शर्मा, मनोज मिश्रा सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं समस्त अभिभावक उपस्थित रहे। आयुषी जांगिड़ एवं दिलीप सुथार को 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 21000 रूपए का चैक देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here