NSUI करने जा रहा है नशा छोड़ो-जीवन और जोड़ो-यात्रा की शुरुआत

0
224

जयपुर। राजस्थान की समृद्धि और समाज की बेहतरी के लिए नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) राजस्थान द्वारा नशा छोड़ो-जीवन ,जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल नशामुक्त राजस्थान की दिशा में जागरूकता फैलाना है, बल्कि प्रदेश में शिक्षा, रोजगार, सामाजिक न्याय और युवाओं से जुड़े अहम मुद्दों पर जवाबदेही सुनिश्चित करना भी है।

एनएसयूआई राजस्थान अध्यक्ष विनोद जाखड़ यात्रा के दौरान वह नशे के बढ़ते प्रभाव, आरपीएससी परीक्षाओं में हुई धांधली, प्राइवेट यूनिवर्सिटी के आर्थिक शोषण, कोचिंग संस्थानों की मनमानी, छात्र संघ चुनावों की बहाली, आरक्षण विस्तार, निकाय चुनावों में देरी, अग्निवीर योजना की वापसी, पर्यावरण संरक्षण, साम्प्रदायिकता के विरुद्ध भाईचारे का संदेश और बलोतरा रिफाइनरी में स्थानीय रोजगार की मांग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को उठाने जा रहे हैं।

इन्हीं विषयों पर विस्तार से चर्चा करने और यात्रा की रूपरेखा साझा करने के लिए एक बैठक का आयोजन शनिवार की दोपहर एक बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय जयपुर में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here