आईफा डिजिटल अवार्ड्स में अभिनेता विजय वर्मा करेंगे होस्टिंग डेब्यू

0
183

जयपुर। राजधानी जयपुर में आईफा 2025 का आयोजन 8-9 मार्च 2025 को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होने जा रहा है। वहीं अभिनेता विजय वर्मा ने सोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड्स 2025 में होस्टिंग डेब्यू को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “वह शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते कि वह सोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड्स 2025 में होस्टिंग डेब्यू को लेकर कितने रोमांचित है। आईफा के सिल्वर जुबली समारोह का हिस्सा बनना और वह भी जयपुर में।

जो सांस्कृतिक धरोहर और गर्मजोशी से जुड़ा हुआ शहर है। जो वास्तव में बहुत खास है। वह अपने घर लौटना एक सुंदर घर वापसी जैसा महसूस हो रहा है। राजस्थान का मेरे दिल में खास स्थान है। उन्होंने अपना बचपन किशनगढ़ में अपनी नानी के घर और राजस्थान के अन्य शहरों में बिताया हैं। वह शुरुआती 20 सालों की सबसे प्यारी और आरामदायक यादें थीं और इस वापसी को और भी खास बना देगी हैं। आईफा वीकेंड और अवार्ड्स की लाइन-अप में इस नई शुरुआत का हिस्सा बनना शानदार महसूस हो रहा है।

आईफा डिजिटल अवार्ड्स एक अविस्मरणीय कार्यक्रम होने का वादा करता है। जो भारतीय सिनेमा के लिए एक खास पल होगा। क्योंकि वह डिजिटल एंटरटेनमेंट के सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित करेंगे। आईफा हमेशा उनके दिल के करीब रहा है, क्योंकि यह भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर दिखाने की अद्भुत क्षमता रखता है और हर साल आईफा वीकेंड और अवार्ड्स वैश्विक पहचान में एक नई ऊंचाई पर पहुंचते हैं। वह इस अद्भुत यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और राजस्थान में साथी सितारों,रचनाकारों और प्रशंसकों के साथ इस पल का जश्न मनाने का इंतजार कर रहे है।

विजय वर्मा के इस बयान से यह साफ है कि उन्हें आईफा के इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बनने का बड़ा गर्व है। खासकर अपने गृह राज्य राजस्थान जयपुर में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here