जयपुर। अमर शहीद हेमू कालानी की याद में रविवार को दादू दयाल पार्क,में मानसरोवर विस्तार सिंधी समिति तथा एसएमएस अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशाल रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाताओं ने भाग लिया।
समिति के अध्यक्ष प्रकाश गुरुनानी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान की जानकारी युवा पीढ़ी में देने के उद्देश्य से किया गया है।ताकी ऐसे आयोजन से युवा पीढ़ी उनके जीवन से सेवा प्रेरित हो सकें। शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी,भांकरोट मंडल के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने किया।
उन्होने शहीद हेमू कालानी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। समिति के वरिष्ठ गणमान्य लोगों ने अनिल चौधरी को साफा पहनाकर स्वागत किया। समिति की महिला सदस्यों व एसएमएस टीम की महिलाओं ने समिति के सभी सदस्यों को माल्यार्पण कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रकाश गुरनानी ने भी सभी वॉलिंटियर्स को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।