ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 गिरफ्तार

0
229

जयपुर। जयपुर पुलिस ने शहर में ब्लैक फिल्म लगी थार और स्कॉर्पियो गाड़ियों से स्टंटबाजी और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए 28 ब्लैक फिल्म लगी थार गाड़ियां एवं 4 ब्लैक फिल्म स्कॉर्पियो जब्त की है। वहीं 16 अन्य वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करते हुए 9 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

शहर में ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों से स्टंट करने और वारदातों की लगातार बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल के निर्देशन में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) जयपुर अजय पाल लांबा के सुपरविजन में पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित शर्मा के नेतृत्व में तीन थानों मानसरोवर, शिप्रापथ और मुहाना थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की गई।

कार्रवाई : 1
थाना : मानसरोवर

थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में करते हुए 11 ब्लैक फिल्म लगी थार, 2 स्कॉर्पियो जब्त की गई जबकि 11 अन्य वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में चालान करते हुए 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई : 2
थाना : शिप्रापथ

दूसरी कार्रवाई थानाधिकारी राजेंद्र कुमार गोदारा ने अपनी टीम के साथ करते हुए 11 ब्लैक फिल्म लगी थार जब्त करते हुए 3 अन्य वाहनों का चालान किया। साथ ही 3 संदिग्ध गिरफ्तार किए।

कार्रवाई : 3
थाना : मुहाना

तीसरी कार्रवाई थानाधिकारी उदय सिंह के नेतृत्व में की गई। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 ब्लैक फिल्म लगी थार जब्त की और 2 अन्य वाहनों का चालान करते हुए 3 संदिग्ध गिरफ्तार
किए।

पुलिस टीम ने इस अभियान के दौरान कई नाबालिगों को वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने वाहन मालिकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नाबालिग वाहन चलाते पाए गए, तो उनके अभिभावकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आमजन को संदेश – कानून का पालन करें

जयपुर पुलिस ने आमजन को यह संदेश दिया कि ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का इस्तेमाल करना कानूनन प्रतिबंधित है। स्टंटबाजी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here