कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी, हादसे में महाकुंभ से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की मौत

0
126

जयपुर/दौसा। दौसा जिले कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में महाकुंभ से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर हुआ था।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रथम दृश्टया बताया जा रहा है कि इको कार के चालक को नींद की झपकी आने के कारण उसने खड़े ट्रेलर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोगों के शवों को निकालने में एक घंटे से अधिक का समय लगा।

दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस हादसे में मुकुट बिहारी पुत्र किस्तूर चंद (टोंक), गुड्डी देवी पत्नी मुकुट बिहारी (टोंक), निधि पत्नी राकेश सोनी (टोंक), राकेश पुत्र किशनलाल (टोंक) और नफीस (सवाई माधोपुर) की मौत हो गई है। वहीं कार सवार दीपेश परवानी (जयपुर), ट्रक ड्राइवर धर्मवीर और मैकेनिक रामचरण घायल हुए हैं। तीनों घायलों का दौसा जिला अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार सभी प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे। गाड़ी में फंसे पांचों शवों को निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here