थ्री व्हीलर और दुपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने थ्री व्हीलर और दुपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर वाहन चोर सहित चोरी

0
256
Gang involved in stealing three wheelers and two wheelers busted
Gang involved in stealing three wheelers and two wheelers busted

जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने थ्री व्हीलर और दुपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर वाहन चोर सहित चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से बीस थ्री व्हीलर ( ऑटो ई रिक्शा),पांच दुपहिया वाहन (बाइक) सहित पांच बैटरी और ग्यारह टायर सहित स्नेचिंग की हुई सोने की चेन और दस मोबाइल भी जब्त किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित चोरी वाहनों से करते है चेन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने थ्री व्हीलर और दुपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश रिजवान हुसैन उर्फ असरार उर्फ अशु (24) निवासी आगरा रोड खोह नागोरियान जयपुर,रोशन गहलोत (22) निवासी जयसिंहपुरा खोर जयपुर सहित चोरी का माल खरीदने वाले निबरार खान उर्फ अरमान (24) निवासी उसहैत जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) हाल जामडोली जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आरोपियों की निशानदेही के आधार पर उनके पास से बीस थ्री व्हीलर ( ऑटो ई रिक्शा),पांच दुपहिया वाहन (बाइक) सहित पांच बैटरी और ग्यारह टायर यहित स्नेचिंग की हुई सोने की चेन और दस मोबाइल बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रिजवान उर्फ अशू उर्फ असरार रात के समय घर बाहर सड़क किनारे सूने खडे थ्री व्हीलर वाहन ई रिक्शा या आटो एलपीजी को किसी भी पुरानी चाबी या हैंड लॉक तोड़कर, वायर के कनेक्शन कर वाहनों को चुराकर ले जाता है।

इसके बाद किसी सुने स्थान पर ले जाकर ऑटो में से बैटरी,टायर निकाल कर कबाडी को बेच देता है। आरोपी रोशन गहलोत अपने साथी रिजवान के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चुराता है और चोरी की हुई मोटरसाइकिल से जयपुर में विभिन्न स्थानों पर मोबाईल-चैन स्नैचिंग का वारदात करता है। वारदात के बाद मोटरसाईकिल व थ्री व्हीलर वाहनों को सुनसान जगह पर ले जाकर खड़ी कर देते है।

जो कि लूटी हुई चैन को मुथुट फिनकार्प में जमा करा कर लोन प्राप्त कर लेता है। इसके अलावा आरोपित मादक पदार्थ के नशे के आदि है जो कि नशे का शौक पूरा करने के लिये चोरियां-स्नेचिंग करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here