सरोवर होटल्स ने अजमेर में सरोवर पोर्टिको की शुरुआत की

0
221
Sarovar Hotels launches Sarovar Portico in Ajmer
Sarovar Hotels launches Sarovar Portico in Ajmer

जयपुर। राजस्थान के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से, सरोवर होटल्स ने एक्ज़ेम्प्लरी होटल्स प्रा. लि. के साथ मिलकर सरोवर पोर्टिको, अजमेर का शुभारंभ किया है। यह नया होटल ऐतिहासिक अजमेर शहर में आधुनिक सुविधाओं के साथ मेहमानों के लिए आरामदायक और शानदार ठहरने का अनुभव लेकर आया है। व्यावसायिक यात्रियों और घूमने-फिरने वालों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, यह होटल प्रीमियम आवास उपलब्ध कराएगा।

सरोवर पोर्टिको में चार श्रेणियों, सुपीरियर, प्रीमियम, जूनियर सूट और सूट, में 88 शानदार कमरे हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं और मेहमानों को आराम और सुकून का अनुभव कराते हैं। यहां मेहमान ‘फ्लेवर’ नामक ऑल-डे डाइनिंग रेस्टोरेंट में विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं, रूफटॉप स्विमिंग पूल में तरोताजा हो सकते हैं और फिटनेस सेंटर में सेहतमंद बने रह सकते हैं। होटल में आधुनिक बैंक्वेटिंग और कॉन्फ्रेंस सुविधाएं भी हैं, जो 500 लोगों तक के आयोजनों के लिए उपयुक्त हैं, जिससे यह बिज़नेस मीटिंग्स, सामाजिक आयोजनों और शादियों के लिए बेहतरीन जगह बन जाती है।

इस अवसर पर सरोवर होटल्स के चेयरमैन और लूव्र होटल्स इंडिया के डायरेक्टर, अजय के. बाकाया ने कहा, “अजमेर हमारे बढ़ते नेटवर्क का एक अहम हिस्सा है और सरोवर होटल्स के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी। इस शहर की मजबूत पर्यटन और व्यावसायिक संभावनाएं इसे हमारे ब्रांड के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाती हैं।

सरोवर पोर्टिको के जरिए हम कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत यात्रियों को एक बेहतरीन आतिथ्य अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह लॉन्च भारत में प्रमुख स्थलों पर अपनी उपस्थिति मजबूत करने और यात्रियों की बदलती जरूरतों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

एक्ज़ेम्प्लरी होटल्स के डायरेक्टर, मनोज मित्तल ने कहा, “हमें सरोवर होटल्स के साथ साझेदारी कर अजमेर में सरोवर पोर्टिको पेश करने पर गर्व है। यह सहयोग हमारी साझा सोच को दर्शाता है, जहां परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम मेहमानों को यादगार अनुभव देगा। होटल की शानदार सुविधाओं, बेहतरीन लोकेशन और सरोवर की मेहमान नवाजी के साथ हमें पूरा विश्वास है कि यह यात्रियों की पहली पसंद बनेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here