मंदिर जाएं तो भगवान से बात करें:रामशरण महाराज

0
219
If you go to the temple, talk to God: Ramsharan Maharaj
If you go to the temple, talk to God: Ramsharan Maharaj

जयपुर। मुरलीपुरा के विकासनगर-बी स्थित श्री हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शनिवार को शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को व्यासपीठ से रामशरण महाराज ने धुंधकारी प्रसंग में कहा कि भगवान की भक्ति में बड़ी शक्ति है। जब अंतःकरण से भगवान की भक्ति की जाएगी तो इसका अहसास भी हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब भी मंदिर जाए तो भगवान से उसी तरह बात करे जैसे हम घर पर परिवार के सदस्यों से करते हैं। भक्त और भगवान में जब इतना तादात्म्य हो जाएगा तो प्रतिमा भी बोल उठेगी। उन्होंने कहा कि बृज की कथा सबसे अनूठी है। बृज के कण कण में ठाकुर जी सुंगध बसी हुई है। सखियों के साथ ठाकुर जी ने अनेक लीला कर सान्निध्य प्रदान किया। कथा 28 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर एक से शाम पांच बजे तक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here