फिर मिलने के वायदे के साथ “स्पर्धा ” अलविदा

0
281
"Competition" said goodbye with the promise of meeting again

जयपुर। जेकेएलयू में चल रहे तीन दिवसीय नेशनल लेवल इंटरकोलेजिएट स्पोर्ट्स फेस्ट “स्पर्धा” का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। फेस्ट मे देश के विभिन्न हिस्सो की 30 यूनिवर्सिटीज के सैकड़ों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

इस दौरान फेस्ट में विभिन्न गेम्स में स्टूडेंट्स ने परफॉर्म किया। वेलिडिक्टरी समारोह के दौरान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो धीरज सांघी, प्रो वाइस चांसलर डॉ. अल्का महाजन एवं स्टूडेंट्स अफेयर्स हेड दीपक सोगानी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।

यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अफेयर्स हैड दीपक सोगानी ने बताया कि ऑफिस ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर्स की ओर से फेस्ट के तमाम अरेंजमेंट किए गए। सोगानी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में नियमित रूप से एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज से संबंधित विभिन्न आयोजन नेशनल लेवल पर किए जाते रहते है, जिससे स्टूडेंट्स का सर्वांगीण विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि अगले साल इससे भी बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा। सोगानी ने बताया कि 7 से 9 मार्च तक हैक जेकेएलयू 4.0 का आयोजन किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में स्पोर्ट्स ऑफिसर वैभव टोपीवाला ने वोट ऑफ थैंक्स दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here