अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में फरार बदमाश गिरफ्तार

0
261
A miscreant arrested with illegal drug smack
A miscreant arrested with illegal drug smack

जयपुर। कालवाड़ थाना पुलिस ने अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में कई समय से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है। ईनामी बदमाश गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जू नरुका (26) और मनोज कुमार उर्फ मनोज करौली (19) की गिरफ्तारी की गई हैं।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि अपहरण, लूट, फिरौती के मुकदमों में फरार चल रहे इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने विशेष अभियान चलाने का आदेश दे रखा है। इस पर सभी थाना अधिकारियों को टीम बनाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अपहरण, लूट फिरौती के मुकदमों में फरार चल रहे इनामी अपराधियों की तलाश के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल, एसीपी झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत, सीआई कालवाड़ कविता शर्मा की विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश गजेंद्र सिंह नरुका उर्फ गज्जू निवासी दून्दपुरी खोह पुलिस थाना टहला जिला अलवर हाल अयोध्या नगर सिविल लाइन्स रोड पुलिस थाना कोतवाली जिला दौसा और चार माह से फरार चल रहे अपराधी मनोज कुमार उर्फ मनोज करौली पुत्र खेमचन्द निवासी ग्राम अणतपुरा पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली हाल प्लाट नं. 19 हनुमान नगर 9 लालचंदपुरा पुलिस थाना कालवाड़ जयपुर को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here