जैन समाज ने भाजपा संगठन में जैन कार्यकर्ताओं को प्रमुखता देने की मांग की

0
208
Jain community demanded to give prominence to Jain workers in BJP organization
Jain community demanded to give prominence to Jain workers in BJP organization

जयपुर। जैन समाज ने भाजपा के संगठन एवं बोर्डों में जैन कार्यकर्ताओं को प्रमुखता देने की मांग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया है। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर व ग्रामीण में संगठन की दृष्टि से एक भी जैन कार्यकर्ता को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त नहीं किया गया है जो कि जैन समाज के साथ अन्याय है।

जयपुर शहर में 33 मंडल और एक जयपुर शहर अध्यक्ष होने के उपरांत भी इनमें जैन समाज को कहीं भी जगह नहीं मिली है। इससे जैन बंधुओं में रोष व्याप्त है। इस सम्बंध में जयपुर जैन समाज की ओर से महिला संगठनों एवं युवा संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा, जयपुर ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मिलकर भाजपा संगठन एवं बोर्ड, कॉर्पोरेशन में जैन कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने की मांग का ज्ञापन सौंपा है। अभी तक 23 मंडल व एक जयपुर शहर के अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है।

इन सब में किसी भी जैन बन्धु को शामिल नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि जयपुर पूरे विश्व में जैन नगरी के नाम से विख्यात है। विशेष रूप से सांगानेर, मालवीय नगर, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्रों में जैन समाज का बाहुल्य है। पूरे जयपुर लोकसभा क्षेत्र में जैन समाज अच्छी संख्या में है।

जयपुर जैन समाज की ओर से राजस्थान जैन युवा महासभा द्वारा मांग रखी गई है कि जयपुर शहर एवं जयपुर जिला ग्रामीण सहित सम्पूर्ण प्रदेश में भाजपा संगठन एवं बोर्ड, कॉर्पोरेशन की नियुक्तियों में जैन समाज को प्राथमिकता दी जाए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, जिला महामंत्री सुभाष बज सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here