जयपर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2025 में मंगलवार को गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। गृहराज्य मंत्री बेढ़म ने ग्राउण्ड पर खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए लीग की सराहना की। उन्होनें कहा कि आज के दौर में ऐसे आयेाजन आवष्यक है जिससे हमारी मानसिक थकान दूर हो सके एवं अपने कार्य को नई उर्जा से किया जा सके।
इस दौरान बेढम ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय करते हुए खेल का आनंद भी लिया। इससे पहले पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ ने भी लीग में पहुंचें। क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने बताया कि मंगलवार को इंस्पायर क्रिकेट ग्राउण्ड लाल कोठी में फर्स्ट इण्डिया बनाम प्रेस क्लब रॉयल के बीच मैच खेला गया। प्रेस क्लब रॉयल नेे पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ऑवर में 102 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी फर्स्ट इण्डिया ने 14.2 ऑवर में 106 रन बना कर जीत दर्ज की।




















