फर्जी पुलिसकर्मी बनकर युवक का अपहरण कर लूटपाट करने वाले गिरफ्तार

0
116
A miscreant arrested with illegal drug smack
A miscreant arrested with illegal drug smack

जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिसकर्मी (क्राइम ब्रांच अधिकारी) बनकर युवक का अपहरण कर तीस हजार लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने बदमाशों के पास से फर्जी आईडी बरामद की है। वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर बजरंग सिंह ने बताया कि पीड़ित गिरिराज साहू ने विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है। उसके नाम से मसाज रिपब्लिक वेबसाइट बनी हुए है, जो उसके दोस्तों ने यह वेबसाइट बना दी थी। 1 मार्च को उसके नम्बर पर जेसिका दीक्षित नाम की लड़की का फोन आया। लड़की ने मिलने के लिए नेशनल हैंडलूम सेन्ट्रल स्पाइन विद्याधर नगर में बुलाया। गिरिराज अपने दोस्त के साथ बाइक से मौके पर पहुंच गया। जहां मौके पर एक काले रंग की स्कार्पियो में आरोपियों ने उसे बिठा लिया। इसमें एक लड़का और एक लड़की थे।

लड़की पीछे की सीट पर बैठी थी। उन्होंने धमकियां देना शुरू कर दिया। जिन्होंने अपने आप को क्राइम ब्रांच का व्यक्ति बताकर झूठे आरोप लगाकर जेल में भेजने की धमकी दी। आरोपी पीड़ित को वैशाली नगर थाने के बाहर ले गए। इससे वह और अधिक डर गया। आरोपियों ने मामले को रफा दफा करने के लिए डेढ लाख रुपए मांगे।

इस पर पीड़ित ने इतना पैसा होने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने अपने बुआ के लड़के भवानी सिंह राठौड़ को फोन कर तीस हजार रुपए खाते में मंगवाए और बदमाशों को दे दिए। पैसा लेने के बाद आरोपी उसे वैशाली नगर में पटक कर भाग गये। इस पर पीड़ित गिरिराज ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

घटना विद्याधर नगर इलाके से हुई तो पुलिस ने पहले शिकायत दर्ज की फिर पीड़ित के बताए गए मोबाइल नम्बर और कार नम्बर के आधार पर मोहिति कुमार टांक निवासी जवाहर नगर हाल निवारू रोड जयपुर और मेहर रिजवाना निवासी इकबालपुर जिाल सिद्दीकिपुर पश्चिमी बंगाल को डिटेन कर थाने लेकर आए। इस पर दोनों की गिरफ्तार की गई है। बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here