बेहोशी की दवा सुंघाकर व्यक्ति को लूटा, रास्ता पूछने को रुका था पीड़ित

0
175

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में रास्ता पूछने रुके व्यक्ति को बेहोशी दवा सुंघा कर बदमाश ने लूट लिया। बदमाश व्यक्ति से पर्स, मोबाइल और कार लूट कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार पीपली नगर दादली सीकर निवासी दशरथ सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता कार लेकर अजमेर की तरफ जा रहे थे। वीकेआई रोड नंबर 8 पर उन्होंने एक व्यक्ति से रास्ता पूछा। रास्ता पूछने के दौरान बदमाश ने उसे बेहोशी की दवा सुंघा दी।

इससे वह बेहोश हो गया। इस पर बदमाश उसके पिता बजरंग लाल से मोबाइल, पर्स में रखे दस्तावेज और नगदी के साथ कार लूट कर फरार हो गए। बदमाश उसके पिता को सड़क पर बेहोश की हालत में पटक गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here