हार्डकोर इनामी (एचएस) अपराधी मनीष सैनी अपने साथी सहित गिरफ्तार

0
413
Hardcore rewardee (HS) criminal Manish Saini arrested along with his accomplice
Hardcore rewardee (HS) criminal Manish Saini arrested along with his accomplice

जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हार्डकोर ईनामी (एचएस) अपराधी मनीष सैनी सहित उसके एक अन्य साथी चंदन सिंह भाटी उर्फ सुरेंद्र सिंह भाटी को पुलिस थाना जमवारामगढ जयपुर ग्रामीण के सहयोग से गिरफ्तार किया है। अपराधी मनीष सैनी 25 हजार रुपये का इनामी घोषित है।

जानकारी के अनुसार हार्डकोर अपराधी मनीष सैनी राज पासा अधिनियम 2006 के तहत वांछित था और 18 सितम्बर 2024 की रात्री में हार्डकोर अपराधी मनीष सैनी व हार्डकोर अपराधी रूपनारायण उर्फ रूपा मीणा के मध्य मॉडल टाउन जगतपुरा रोड पर आपसी गैंगवार हुआ था और आरोपी मनीष सैनी प्रकरण में फरार था।

पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने जमवारामगढ जयपुर ग्रामीण पुलिस के सहयोग से 25 हजार रुपये के ईनामी व जिला स्तरीय हारडकोर अपराधी मनीष सैनी निवासी मोती डूगरी जयपूर हाल मालवीय नगर और चंदन सिंह भाटी उर्फ सुरेंद्र सिंह निवासी अजीतगढ़ जिला सीकर हाल मालवीय नगर को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here