ब्रज की ताज पे फाग उत्सव में रंगा श्री अमरापुर स्थान

0
148
Shri Amarpur place painted in Faag festival on the crown of Braj
Shri Amarpur place painted in Faag festival on the crown of Braj

जयपुर। आस्था के पावन आध्यात्मिक केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में बुधवार को प्रेम प्रकाश संप्रदाचार्या आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का मासिक जन्मोत्सव चौथ पर्व श्रद्धा भाव से मनाया गया। प्रातः काल की पावन वेला में प्रातः 6.00 बजे आचार्य श्री के पावन मंगला दर्शन में भक्तों द्वारा एक पुष्प गुरु चरणों में अर्पित कर चौथ पर्व पर मंगल कामना मांगी गई, तत्पश्यात नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन आचार्य श्री की महिमा का गुणगान किया गया। फाग उत्सव के उपलक्ष में संतों द्वारा आचार्य श्री के विग्रहो पर पुष्प माला अर्पित कर केसर तिलक लगाया।

साय काल 3.30 से 4.00 बजे तक महिला मंडल द्वारा सामूहिक चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात जयपुर के विख्यात सरस निकुंज प्रभात मंडली द्वारा फाग उत्सव की धूम मचाई गई। ब्रज की ताज पे आयोजित फाग उत्सव में श्री अमरापुर स्थान रंगमय हो उठा । नन्हे नन्हे बाल कान्हा राधा स्वरूप ने संतो भक्तों के साथ फूलों की होली खेली।चौथ पर्व पर आयोजित विशाल फाग उत्सव में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और फूलों की होली का आनंद लिया। राधे नाम भक्ति संग फूलों की सुगंध से अमरपुर धाम वृंदावन सम प्रतीत हुआ और उस भक्ति में भगत भावविभोर हो गए।

श्री मंदिर समाधि स्थल को ऋतु पुष्पों से श्रृंगारित किया गया ममंदिर प्रांगण में आकर्षक रंगोली बनाई गई। उत्सव के उपलक्ष में संत मनोहर लाल महाराज, संत मोनू राम महाराज, इंदौर से पधारे संत लालू राम , कोटा के संत श्याम लाल , संत नवीन जी,संत गुरदास आदि संत महात्मा ने सत्संग प्रवचन आचार्य श्री की महिमा का गुणगान किया। इस विशाल मनमोहक उत्सव में गोपी नाथ मंदिर के महंत अलबेली शरण जी महाराज, छोटे भैया, बड़े भैया, अनेक संत महंत पधारे ।

चौथ की महिमा एवं मनोकामना पूर्ण हेतु जयपुर सहित टोंक, निवाई,चाकसू, अजमेर, अहमदाबाद, गुजरात, नाडियाद, सांभर, फुलेरा, सीकर आदि स्थानों से प्रेमी श्रद्धालुओं का प्रातः काल से ही दर्शन दीदार के लिए ताता लगा रहा। स्वामी मनोहर लाल जी महाराज, संत मोनूराम जी महाराज, संत श्यामलाल जी, संत गुरुदास जी आदि संत महात्माओं ने भजन, संकीर्तन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here