वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 25 हजार का इनामी और मुख्य आरोपित इंदौर से गिरफ्तार

0
284

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए वन रक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 25 हजार का इनामी और मुख्य आरोपित को इंदौर से गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि 30 जून 2024 को पुलिस थाना राजतलाब जिला बांसवाड़ा में 13 नवम्बर 2022 की दोनों पारियों में हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा- 2020 का पेपर लीक होने की जानकारी होने पर मामला दर्ज किया गया।

इस मामले की जांच पडताल करते हुए एसओजी ने पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना हीराराम उर्फ हरीशसारण निवासी गुडामलानी जिला बाड़मेर हाल तृतीय श्रेणी अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भागलिया ब्लॉँक वल्लभनगर जिला उदयपुर होना सामने आने पर वह फरार चल रहा था। जिसे गिरपतार कर अपर सेशन न्यायालय बांसवाड़ा में पेश कर 12 मार्च 2025 तक का पुलिस अमिरक्षा रिमाण्ड सौपा गया है। इस मामले में फरार चल रहे आरोपित हीराराम उर्फ हरीश सारण की गिरफ्तारी पर एसओजी की ओर से 25 हजार रूपये की ईनाम राशि घोषित की गई। जहां एसओजी को आरोपित का अपने ससुराल इंदौर आने की सूचना पर इंदौर की स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकडा गया।

जांच सामने आया कि मुख्य अभियुक्त 13 नवम्बर 2022 को वन रक्षक भ्तीपरीक्षा-2020 की दोनो पारियों का सॉल्वड लीक पेपर अपने साथी अभिमन्यू सिंह निवासी डूंगरपुर के साथ आलग-अलग स्थानों पर बांसवाड़ा के स्थानीय दलाल छगन पारगी, सकन सिंह खड़िया एवं प्रवीण मालवीया के मार्फत अभ्यर्थियों को एकत्रित कर परीक्षा से पूर्व दोनो पारियों का पेपर पढ़ाया। इस मामले में तीनों स्थानीय दलाल, सह आरोपित अभिमन्यू सिंह, नौ अभ्यर्थी एवं अपराध में शरीक अन्य चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here