पदयात्री सेवा मित्र मण्डल की षष्ठम निशान पदयात्रा आज रवाना

0
209
20th anniversary of Shri Shyam Seva Sangh Manasarovar

जयपुर। पदयात्री सेवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में रविवार को किरण स्थित टीबेश्वर शिव हनुमान मंदिर से प्रात 7 बजे रवाना होगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु निशान लेकर श्री श्याम मंदिर,वृंदावन धाम,ब्राह्मण की थड़ी, मुहाना मंण्डी रोड़ के लिए रवाना होगे। दिनेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि निशान यात्रा किरण पथ से रवाना होकर मध्यम मार्ग से विभिन्न मार्गो से होती हुई मुहाना रोड स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी।

जिसमें श्रद्धालुओं के लिए रजत पथ पर पानी की बोतल वितरित की जाएगी। हीरा पथ चौराहे पर भक्तगणों को शीतल पेय वितरित किया जाएगा। जिसके पश्चात वीटी रोड पर भक्तों को फल वितरित किए जाएंगे। मानसरोवर प्लाजा के बाहर आइसक्रीम का वितरण होगा। निशान यात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद श्री श्याम बाबा को निशान चढ़ाने के पश्चात मंदिर प्रांगण से कुछ ही दूरी करीब तीन सौ से चार श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी परोसी जाएगी।

मानसरोवर सेवा मित्र मण्डल की तृतीय निशान पदयात्रा का सोमवार को

मानसरोवर सेवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में सोमवार 10 मार्च सोमवार को तृतीया निशान पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। निशान पदयात्रा मानसरोवर किरण पथ स्थित श्री टीबेश्वर शिव हनुमान मंदिर से प्रात 8 बजे रवाना होकर मध्यम मार्ग होते हुए श्री श्याम मंदिर वृंदावन धाम,ब्राह्मण की थड़ी, मुहाना रोड पहुंचेगी। निशान पदयात्रा में श्रद्धालुओं को फल,ज्यूस,आइसक्रीम का वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here