खोले के हनुमान मंदिर में फागोत्सव मनाया

0
122

जयपुर। श्री खोले के हनुमान मंदिर में रंग गुलाल व फूलों की झांकी सजाकर फागोत्सव मनाया गया । श्री न र व र आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि शेखावाटी सांस्कृतिक कला मंदिर के कलाकार सोहनलाल तंवर के नेतृत्व में चंग व ढप्प वाद्ययंत्रों पर होली गीत व धमाल नृत्य प्रस्तुत किया । इस मौके पर हनुमान जी महाराज की फाल्गुनिया झांकी सजाकर नाना प्रकार की गुलाल अर्पित की कलाकारों की ओर से रासलीला की भी प्रस्तुति दी गई ।

लोक नृत्य के साथ श्रद्धालुओं ने फूलो और गुलाल से होली खेली । श्री नरवर आश्रम आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने आए हुए अतिथियों का गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया । शेखावाटी के कलाकार हर वर्ष फागुन माह में अपनी प्रस्तुति के लिए श्री खोले के हनुमान मंदिर आते हैं । इस मौके पर पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक फूलों से सजाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here