जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में ऑटोरिक्शा सवार बदमाशों के बाइक सवार युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया। लात-घुसों से जमकर मारपीट कर ऑटोरिक्शा में पटक कर हजारों रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। रोड किनारे पटक कर ऑटोरिक्शा में बैठकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई। लेकिन, ऑटोरिक्शा सवार लुटेरों को सुराग नहीं लग सका।
पुलिस ने बताया कि हीरापुरा करणी विहार निवासी सांवरमल (48) के साथ लूट की वारदात हुई। गुरुवार रात करीब 8 बजे वह बाइक लेकर 200 फीट स्थित संतोषी माता मंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान ऑटोरिक्शा आकर उसके पास रुका। ऑटोरिक्शा में सवार तीन लड़कों ने नीचे उतरकर उसे पकड़ लिया। तीनों बदमाशों ने लात-घुसों से मारपीट कर उसे ऑटोरिक्शा में पटक लिया।
मारपीट कर मोबाइल के पासवर्ड पूछकर ऑनलाइन 62 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। रुपए लूटने के बाद रोड पर पटककर बदमाश मोबाइल अपने साथ ले गए। राहगीरों से मदद लेकर पीड़ित ने पुलिस को लूट की सूचना दी। श्याम नगर थाना पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करवाकर मौके पर पहुंची। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही बदमाशों की तलाश कर रही है।