जयपुर। आस्था और भक्ति का पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान में रविवार को नर सेवा,नारायण सेवा के अंतर्गत संस्था प्रेम प्रकाश सेवा मंडली के तत्वावधान में 425 निर्धन परिवारों को राशन वितरण किया गया। जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई। निर्धन परिवारों को चावल, आटा , चीनी, मसाला, पोहा, तोश पैकेट, ब्रेड, पैकेट, चाय पत्ती, साबुन, तेल, दलिया, होली मीठे घेवर, होली की गुजिया, सेवइयां आदि सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर संत मंडली के
स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत मोनूराम महाराज, संत गुरुदास, बी डी टेकवानी, दीन दयाल वाधवानी, तुलसी मनवानी आदि संत, सेवाधारी उपस्थित रहे।




















