जन सहभागिता एवं जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने मीटिंग लेकर किया जागरूक

0
348
Under the public participation and awareness campaign, the police organized a meeting and made people aware
Under the public participation and awareness campaign, the police organized a meeting and made people aware

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने जनसहभागिता एवं जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय कॉलोनी के लोगों की मिटिंग लेकर जागरूक किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया किे पुलिस मुख्यालय व पुलिस आयुक्तालय जयपुर की ओर से जारी दिशा निर्देशों की पालना में करधनी थानाधिकारी सवाई सिंह द्वारा जनसहभागिता एवं जागरूकता के लिए थाना क्षत्र की आवासीय कॉलोनी गोविन्द नगर की ए, बी, सी और डी कॉलोनियों, अम्बा नगर व आस-पास की कॉलोनियों में जनसहभागिता एवं जागरूकता मिटिंग का अयोजन किया गया ।

जिसमें थाने के बीट प्रभारी की मौजुदगी मे ली गई । उक्त कॉलोनियों के गणमान्य एवं प्रतिष्टित लोग सहित लगभग 300 लोग जनसहभागिता एवं जागरूकता मिर्टिंग में मोजुद रहे । उक्त जनसहभागिता एवं जागरूकता मिटिंग के दौरान कॉलोनीवासियों की पुलिस से सम्बन्धित समस्याऐ सुनी गई। मौजुद कॉलोनीवासियों को मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, नजर सिटीजन एप को डाउनलोड कर, एपके द्वारा नौकर -किरायेदार वैरिफिकैशन करवाने, राजकॉप सिटीजन एप को डाउनलोड कर उसके उपयोग करना एवं साइबर फ्रॉड बचने सम्बन्धित सुझाव दिया जाकर जागरूक किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here