खाटूश्यामजी मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों के मोबाइल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

0
151
Gang that stole mobile phones of visitors visiting Khatushyamji fair exposed
Gang that stole mobile phones of visitors visiting Khatushyamji fair exposed

जयपुर। सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने खाटूश्यामजी मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों के बस स्टैंड पर मोबाइल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 11 मोबाइल बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है ताकि आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जा सके।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खाटूश्यामजी मेले में जाने वाले यात्रियों के मोबाईल चोरी आरोपी इमरान पुत्र अबरार खान अम्रत्पुरी ट्रांसपोर्ट नगर हाल पर्वत कालोनी अहसान कबाडी के घर के पीछे ट्रांसपोर्ट नगर , अरविन्द उर्फ अरुण पुत्र हरिसिंह हीरा दास बस स्टैंड के पीछे सुभाष कॉलोनी कोतवाली भरतपुर, विजय उर्फ राजू पुत्र ननुवा जगदीशपुरा आगरा यूपी हाल मुरादाबादी डीग जिला भरतपुर एवं इन्द्रजीत पुत्र श्री देवी सिंह किरायेदार बोदला शाहगंज आगरा यूपी गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चुराए गए ग्यारह मोबाइल भी जब्त किए है।

थानाधिकारी श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि गत 9 मार्च को परिवादी शंकर हाजरा व नरेश कुमावत ने दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 8 मार्च रात 9 बजे सिंधी कैंप बस स्टैंड के प्लेटफॉर्म नं. 2 से खाटुश्याम जी जाने के लिए रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक जेब से दोनों के मोबाइल चोरी करने के प्रयास किया।

इस दौरान उसने लङके को पकड़ने का प्रयास किया तभी उसके तीन साथियों ने जिनके पास लोहे के चाकू पेचकस जैसे धारदार हथियार थे, इन्होंने उसके साथ देकर उसका मोबाइल चोरी कर फरार करने में मदद की। इस पर पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इस पर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की पहचान कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने इस प्रकार से मोबाइल चोरी की वारदात करना कबूल किया तथा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 11 मोबाइल भी बरामद किए जो उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पर वारदात को अंजाम दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here