जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ( एसीबी की विशेष ईकाई) जोधपुर टीम ने सोमवार को कार्रवाई कर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का टैक्नीशियन 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (विशेष ईकाई) जोधपुर को पीडित ने शिकायत दी कि उसके 7 ट्यूबवेल की विद्युत बिल राशि की औसत राशि की गणना कर समय पर बिल जारी करने की एवज में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का टैक्नीशियन बजरंगदास 14 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
जिस पर एसीबी विशेष ईकाई जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपित टैकनीशियन बजरंगदास 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है। आरोपी ने रुपए लेने पर एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर भागने का प्रयास किया। लेकिन वह विफल रहा और बाहर खड़ी एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।