सोम -पुष्य नक्षत्र पर गणेश को अर्पित किए मावे के मोदक

0
113
Paush Bada Mahotsav at Parkota Ganesh Temple on Wednesday
Paush Bada Mahotsav at Parkota Ganesh Temple on Wednesday

जयपुर। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में सोमवार को पुष्य नक्षत्र पर प्रथम पूज्य का 101 किलो दूध और पंचामृत से अभिषेक कया गया। जिसमें सैकड़ों कि संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रथम पूज्य के समक्ष उपस्थिति दर्ज कराई।

महंत अमित शर्मा ने बताया कि सोमवार को पुष्य नक्षत्र के पावन अवसर पर गणेजी महाराज का पंचामृत से अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात गणेजी महाराज को सिंदूर का चोला चढ़ाकर उन्हे नवीन पोशाक धारण कराई गई।

जिसके पश्चात गणपति अथर्वशीर्ष और गणपति अष्टोत्तर नामावली के मंत्रों के साथ गणेश जी को मावे के मोदक अर्पित किए गए। भक्तों को लक्ष्मी व गणेश जी स्वरूप हल्दी की गांठ एवं सुपारी का वितरण किया गया । सामूहिक रूप से गणपति अथर्वशीर्ष व अष्टोत्तर नामावली का पाठ कर गणेश जी को दूर्वा अर्पित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here