साईबर ठगी के उदेश्य से मोबाईल सिम सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

0
265
Gang supplying mobile SIMs for the purpose of cyber fraud exposed, 4 accused arrested
Gang supplying mobile SIMs for the purpose of cyber fraud exposed, 4 accused arrested

जयपुर। अलवर जिले में थाना एनईबी व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर साईबर ठगी के उदेश्य से मोबाईल सिम सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा कर 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से विभिन्न टेलिकॉम कम्पनियों के 50 सिम कार्ड, 13 एंड्राइड मोबाईल, 20,800 रुपये नकद व 01 थार जीप जब्त की गई है।

अलवर एसपी संजीव नैन ने बताया कि साईबर क्राईम की रोकथाम एवं इसमें लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह व सीओ अंगद शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ एनईबी दिनेश चन्द व डीएसटी प्रभारी इंस्पेक्टर विजेन्द्र सिह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

आसूचना संकलन कर साईबर ठगी करने वाले एवं साईबर ठगों को अन्य राज्यों से अवैध तरीके से फर्जी सिम कार्ड सप्लाई करने के मामले में 04 आरोपियों वसीम अकरम मेव पुत्र फकरूदीन (25) निवासी सालपुर थाना अरावली विहार, शोयब मेव पुत्र इसराईल खांन (20) निवासी माचडी थाना अकबरपुर, राघवेन्द्र उर्फ लक्की पालावत पुत्र ओमेन्द्र सिह (26) निवासी गुजूकी थाना अरावली विहार एवं वारिस मेव पुत्र रहीश खां (21) निवासी माचडी थाना अकबरपुर अलवर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 फर्जी सिम कार्ड, 13 एंड्राइड मोबाईल, 20 हजार 800 रुपये व 01 थार जीप बरामद की है।

एसपी नैन ने बताया कि आरोपियों द्वारा साईबर ठगी करने एवं अन्य राज्यों से मोबाईल सिम लाकर साईबर क्राईम करने वाले अपराधियों को सिम कार्ड सप्लाई करने की आसूचना प्राप्त होने पर थाना एनईबी एवं डीएसटी अलवर ने कार्रवाई करते हुये जवाहर नगर हनुमान सर्किल अलवर के पास खाली खेत से इन्हें डिटेन किया था। जिनके पास से फर्जी सिम कार्ड, ऐन्ड्रोईड मोबाईल, नकदी थार जीप बरामद की गई। इबके मोबाईल में वाट्सअप ग्रुप पर रुपयो के लेन देन बाबत चैट मिली। आदि पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।

यह कार्रवाई करने वाली टीम में थाना एनईबी से एसएचओ दिनेश चन्द, एएसआई अजय कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, रामकिशन, राजकुमार, धर्मेन्द्र, मुकेश व परशुराम एवं डीएसटी से इंस्पेक्टर विजेन्द्र सिंह, एएसआई हरविलास, हैड कांस्टेबल दयाराम, कांस्टेबल संदीप, राजाराम, मुरारी, कानाराम, समय सिह, समुन्द्र, देवेन्द्र, इरशाद, दीन मौहम्मद, हरिओम व करतार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here