भक्तों ने गुलाल गोटे से गणपति संग खेली होली

0
124
Devotees played Holi with Ganapati using Gulal and beads
Devotees played Holi with Ganapati using Gulal and beads

जयपुर। छोटीकाशी में मची फागोत्सव की धूम के बीच बुधवार को गणेश मंदिरों में भी फाग का आयोजन किया गया। मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में फागोत्सव मनाया गया। गणेशजी महाराज को नवीन पंचरंगी साफा धारण कराकर फूलों के सिंहासन पर विराजमान किया गया। शाम को भक्तों ने फूलों और गुलाल गोटों से प्रथम पूज्य के साथ होली खेली।

गुलाल गोटों की सुगंध से मंदिर महक उठा। मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने भी भक्तों पर गुलाल गोटे फैंके। उन्होंने सभी भक्तों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान रात्रि 9: 30 बजे तक शेखावाटी के कलाकारों ने ढप पर धमाल गाई और नृत्य किया। चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में महंत पं. अमित शर्मा के सानिध्य में फागोत्सव मनाया गया।

गणेशजी को कई तरह की गुलाल अर्पित की गई। गढ़ गणेश जी, श्वेत सिद्धि विनायक, ध्वजा धीश, आत्माराम ब्रह्मचारी, गंगोत्री गणेश, काले गणेश जी सहित अन्य गणेश मंदिरों में भी बुधवार को फागोत्सव के आयोजन किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here