श्री बंधे बालाजी मंदिर में साईं बाबा की मूर्ति स्थापित करने का विरोध

0
293
Opposition to installation of Sai Baba's statue in Sri Bandhe Balaji temple
Opposition to installation of Sai Baba's statue in Sri Bandhe Balaji temple

जयपुर। प्रताप नगर स्थित श्री बंधे बालाजी मंदिर में साईं बाबा की मूर्ति स्थापित करने के विरोध में अमरनाथ महाराज के नेतृत्व में भक्तों ने मंदिर में विरोध प्रदर्शन किया। अमरनाथ महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म में साईं बाबा की प्रतिमा धर्म विरुद्ध है। समिति ने 12 अप्रेल हनुमान जन्मोत्सव तक मूर्ति नहीं हटाई तो संत समाज को एकजुट कर आंदोलन किया जाएगा।

जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे , विरोध प्रदर्शन में राजेश सिंघाटीया, सुनील मीणा, सूरज चौधरी, गौरव कुमार जैन, श्याम सिंह खंगारोत, पंकज जोया, महेंद्र सैनी, कैलाश देवतावाल, श्रवण देवाशी, पूनम कुमावत, सोनू सिंह सोनी,भवानी शंकर बैरवा, मनोज अहूजा, गणेश कुमावत, सुरेंद्र मीणा, मुकेश चौधरी, सुनील मीणा संजय शर्मा, विकास शर्मा, दिनेश बंजारा मोहन, यादव, रामलाल कुमावत, पांचूराम, महेश, नवल जांगिड़, लालचंद, महेंद्र बड़ीवाल,पूरणमल बेताडिया, छोटू रेबारी, पवन कुमावत, अमरचंद, ओम प्रकाश, बनवारी लाल बागड़ा, हंसराज , मुकेश सहित कई भक्त शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here