पुलिस पर हमला करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

0
251

जयपुर। कोटखावदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि दो साल पहले हादसे में मरे चार शवों को रखकर हमलावरों ने स्टेट हाईवे को जाम किया था और समझाइश करने आई पुलिस से धक्का-मुक्की के साथ ही पथराव करने के साथ जलते टायर फेंके थे। पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले करीब चार सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि कोटखावदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपी शिवराज गुर्जर (30) निवासी छोटा बास कोटखावदा, अमित कुमार शर्मा (29) निवासी बड़ा बास कोटखावदा, प्रकाश शर्मा (23) निवासी गढ का बास कोटखावदा और गौरव बडगुर्जर (23) निवासी बड़ा बास खटीकों कोटखावदा को गिरफ्तार किया गया है। जो पिछले करीब दो साल से चारों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर चारों आरोपियों को पकड़ा गया है।

गौरतलब है कि 21 मई 2023 को रोड हादसे में 4 जनों की मौत हो गई थी। जिस पर पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को उनके परिजन-रिश्तेदार सहित तीन-चार सौ लोगों ने स्टेट हाईवे पर रखकर जाम कर दिया था। 22 मई तक शवों को हाईवे पर रखकर अपनी मांग मनवाने के लिए हंगामा किया। समझाइश करने आई पुलिस टीम से धक्का-मुक्की की गई। पुलिस पर पथराव कर जलते हुए टायर फेंक गए थे।

दो साल से फरार चल रहा पांच हजार रुपये का इनामी आरोपित गिरफ्तार

महेश नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि महेश नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी आरोपित राजेन्द्र उर्फ राजन निवासी कोटपूतली-बहरोड को गिरफ्तार किया है। आरोपित राजेन्द्र नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर भागने के मामले में जुलाई 2023 से फरार चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here