करौली जिले में थाना नई मंडी पुलिस की कार्रवाई, वारदात के महज 2 दिन में खुलासा कर गिरोह का किया पर्दाफाश

0
265
Action of New Mandi Police Station in Karauli District
Action of New Mandi Police Station in Karauli District

जयपुर। करौली जिले में थाना नई मण्डी पुलिस ने दो दिन पहले वृंदावन रिसोर्ट के पास महुआ रोड़ पर गन पॉइंट पर हुई लूट की वारदात का महज 2 दिन में खुलासा कर लूट गिरोह के 4 आरोपी प्रवेन्द्र कुमार जाटव पुत्र भगवान सिंह (22) निवासी हलैना भरतपुर, धर्मपाल उर्फ खिल्लन जाटव पुत्र सोहनलाल (20) निवासी उच्चैन भरतपुर, लाखन सिंह भण्डारी उर्फ कल्ला जाटव पुत्र घनश्याम (21) व राकेश कुमार जाटव पुत्र बिजेन्द्र (25) निवासी नई मण्डी हिण्डौन सिटी को गिरफ्तार कर दो देशी कट्टे व कारतूस जब्त किए हैं।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 11 मार्च रात करीब को 7 बजे वृंदावन रिसोर्ट से आगे महुआ रोड़ पर 4 अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद बदमाश सोनू खटीक निवासी क्यारदां कलां नईमण्डी हिण्डौन सिटी को हथियार दिखा जान से मारने की धमकी दे 9840 रूपये लूटकर ले गये। सूचना पर एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह, सीओ गिरधर सिंह व एसएचओ नई मंडी कुलदीप सिंह आरपीएस तत्काल मौके पर पहुंचे।

मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश के लिए 3 टीमों का गठन किया गया। अज्ञात बदमाशों की तलाश में गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। आसूचना संकलन के साथ मुखबीरों को एक्टिव कर जानकारी जुटाई गयी। इसी दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह को सूचना मिली कि लूट के आरोपी प्रवेन्द्र कुमार व धर्मपाल इस समय रेंवई मोड़ पर खड़े हैं।

इस सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने घेर कर आरोपी प्रवेन्द्र कुमार व धर्मपाल को दबोच लिया। शेष आरोपियों की तलाश के दौरान हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह को मिली सूचना पर आरोपी लाखन भण्डारी उर्फ कल्ला जाटव को ओवरब्रिज से आगे महुवा रोड डिटेन कर तलाशी में एक देशी कट्टा 315 बोर बरामद किया गया।

शेष चौथे वांछित आरोपी राकेश कुमार जाटव को रिको एरिया से दस्तयाब कर पुलिस ने तलाशी में एक देशी कट्टा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। चारों आरोपियों के लूट की वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी राकेश और लाखन के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में दो प्रकरण दर्ज किए गए।

आरोपियों द्वारा पूर्व में की गई अन्य लूट का खुलासा होने की पूरी सम्भावना के चलते गहनता से पूछताछ जारी हैं। इस कार्रवाई में एएसआई समय सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, लक्ष्पाल एवं कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह व वीरेंद्र की विशेष भूमिका एवं सदस्य कांस्टेबल अमरा राम, योगेन्द्र, हरिओम, नरेन्द्र, भागीरथ व खुशीराम का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here