33.34 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

0
170
Husband and wife arrested for cheating of Rs 33.34 lakh
Husband and wife arrested for cheating of Rs 33.34 lakh

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक में गिरवी रखे मकान को धोखे से बेचकर 33.34 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी दंपती से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक में गिरवी रखे मकान को धोखे से बेचकर 33.34 लाख की ठगी करने वाले आरोपी मुकेश (35) और उसकी पत्नी आदिति रेवाडिया (31) निवासी अलकापुरी करधनी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जनवरी-2023 में थाने में पीड़ित विशाल वर्मा ने मामला दर्ज कराया था कि अलकापुरी करधनी में एक मकान आरोपित मुकेश व उसकी पत्नी आदिति से ऑनलाइन 33.34 लाख रुपए का पेमेंट कर खरीदा था।

पेमेंट के बाद 19 जुलाई को प्लॉट के असल डॉक्यूमेंट मांगने पर आरोपी दंपती ने मकान पर लोन लेकर डॉक्यूमेंट बैंक में गिरवी रखे होना बताया। अगले दिन किरायानामा बनवाकर मकान को किराए पर ले लिया। उसके बाद गिरवी मकान के एवज में रकम लेकर आरोपी दंपती फरार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी दंपती को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मुकेश के खिलाफ अशोक नगर और मुरलीपुरा थाने में भी मुकदमे दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here