राजस्थानी म्यूजिक वीडियो एल्बम चोखो भरतार लॉन्च

0
513
Rajasthani music video album Chokho Bhartar launched
Rajasthani music video album Chokho Bhartar launched

जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और अदाकारा सिमरन खान स्टार राजस्थानी म्यूजिक वीडियो एल्बम सॉन्ग चोखो भरतार लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गाने के लीड आर्टिस्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी साझा की।

चोखो भरतार ने इंस्टाग्राम पर रिलीज से पहले ही टॉप ट्रेंडिंग में जगह बना ली, जिससे यह नया रिकॉर्ड स्थापित करने में सफल रहा। यह गाना एक शादीशुदा महिला के अपने पति के प्रति प्रेम और प्रशंसा को दर्शाता है, जो राजस्थानी संस्कृति और बॉलीवुड स्टाइल का अनूठा संगम है।

प्रोड्यूसर हाफिज बैग ने बताया कि इस सॉन्ग की शूटिंग डिवाटेल्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले जयपुर में संपन्न हुई है। यह पहला ऐसा गीत है, जिसमें बॉलीवुड और राजस्थानी लोकगीत की शैली को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है। अरबाज खान ने राजस्थानी लोक कला को अपनाते हुए अपने अभिनय के माध्यम से इसे जीवंत बना दिया है।

उन्होंने आगे बताया कि, ष्हमने इस सॉन्ग के जरिए दो अलग-अलग संस्कृतियों को जोड़ने का प्रयास किया है। इस सफलता का पूरा श्रेय हमारी पूरी टीम, कलाकारों और लोकल क्रू को जाता है।ष् श्चोखो भरतारश् के जरिए राजस्थान की संस्कृति को बॉलीवुड के मंच पर प्रस्तुत करने का यह प्रयास दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस लॉन्चिंग सेरेमनी के दौरान दीवा टेल्स के प्रमुख टीम मेंबर्स राजीव सुरती व डोनी कपूर, लोकल प्रमोटर सौरव प्रजापत, राजन शर्मा, नवीन टांक इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here