क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं वन रक्षक चार लाख इकसठ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
233
Regional Forest Officer and Forest Guard arrested taking bribe
Regional Forest Officer and Forest Guard arrested taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की इंटेलिजन्स युनिट उदयपुर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज उदयपुर (पश्चिम) वन मण्डल उदयपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह और वनरक्षक अब्दुल रउफ (रूआब) को 4 लाख 61 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया की उदयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इंटेलिजेंस यूनिट को पीड़िता ने शिकायत दी कि उसके स्वयं की फर्म द्वारा उसने वन विभाग उदयपुर में कालामगरा-सी व बोरमाल-सी क्षेत्र में मृदा कार्य एवं लव कुश वाटिका उदयपुर क्षेत्र में गार्ड चौकी व टिकट विंडो का कार्यादेश होने पर परिवादी द्वारा उक्त अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करवाये जा रहे है।

उक्त अलग-अलग क्षेत्र में वर्तमान समय तक जितना काम करवा चूका हूँ उसका वन विभाग से भौतिक सत्यापन करवाने के पश्चात अलग-अलग राशि के बिल पेश किये गये थे। जिसकी लगभग कुल राशि 34,43,000 रुपये है। उक्त समस्त बिलों का भौतिक सत्यापन होने के पश्चात् क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह द्वारा उक्त बिलों को पारित करने की एवज में 10.60 प्रतिशत रिश्वत राशि कमीशन के रूप में डीएफओ मुकेश सैनी व सीसीएफ सेडूराम यादव के लिये तथा 12.40 प्रतिशत स्वयं व अधीनस्थ स्टाफ के लिये कमीशन के रूप में रिश्वत मांग कर रहा है।

जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इंटेलिजेंस यूनिट उदयपुर के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह और वनरक्षक अब्दुल रउफ (रूआब) को चार लाख इकसठ हजार) रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here