दस दिवसीय स्वास्थ्य संवर्द्धन शिविर शुरू

0
284
10 day health promotion camp begins
10 day health promotion camp begins

जयपुर। गायत्री परिवार के स्वास्थ्य आंदोलन के अंतर्गत मंगलवार को चेतना केंद्र दुर्गापुरा पर यज्ञ, योग, आहार का स्वास्थ्य पर प्रभाव का अध्ययन करने के लिए 10 दिवसीय स्वास्थ्य संवद्र्धन शिविर का शुभारंभ हुआ। गायत्री परिवार राजस्थान जोन प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 25 परिजन भाग ले रहे हैं। यज्ञ, योग और सात्विक आहार का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करने के लिए शिविर के प्रथम दिवस सभी परिजनों ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर के अंतिम दिन भी जांच कराई जाएगी।

शिविर प्रभारी सुशील शर्मा ने बताया कि बुधवार से शिविर में सुबह सूर्योदय के समय विशिष्ट वनौषधियों और देसी गाय के घी से यज्ञ किया जाएगा। उसके बाद यज्ञ की विशिष्ट धूम्र के वातावरण में प्राणायाम और आसनों का अभ्यास कराया जाएगा। सभी परिजनों को ग्रीन जूस, फल और निर्धारित सात्विक आहार कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here