वन रक्षक भर्ती परीक्षा मामलाः नकल में मदद करने वाले तीन कांस्टेबल गिरफ्तार

0
363
Forest guard recruitment exam case: Three constables arrested for helping in cheating
Forest guard recruitment exam case: Three constables arrested for helping in cheating

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर अपने परिचितों को नकल कराने वाले तीन पुलिस कांस्टेबलों सहित परीक्षा में फेल होने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया हैं। एसओजी की टीम गिरफ्तार चारों आरोपियों को उदयपुर से गिरफ्तार कर बांसवाड़ा ले जा रही है। पेपर लीक से संबंधित एफआईआर बांसवाड़ा में दर्ज हुई थी। गुरूवार को चारों आरोपियों को बांसवाड़ा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 में 13 नवम्बर 22 को आयोजित हुई थी। इस दौरान सांवला राम जाट के घर पर उसकी महिला मित्र शारदा पुत्री नगाजी भील सहित छह लोगों को पेपर पढ़ाया गया था। पेपर लीक होने की जानकारी मिलने पर बांसवाड़ा में 130 नंबर की एफआईआर साल 2024 में दर्ज की गई थी। जिसकी जांच एसओजी को दी गई थी। एसओजी ने बुधवार को सांवला राम जाट के घर पर पेपर पढ़ने और तबीयत खराब होने पर पेपर देने के बाद भी फेल होने वाली शारदा भील को गिरफ्तार किया। वहीं भीयाराम (31) निवासी अरटवाव पुलिस थाना गुडामलानी जिला बाड़मेर हाल पुलिस कांस्टेबल पुलिस थाना डबोक उदयपुर को गिरफ्तार किया।

आरोपी ने पुलिस में रहने के दौरान अपने दो साथियों को सांवला राम के घर पर पेपर पढ़ाया और अपनी कार से उन्हें परीक्षा सेंटर तक छोडने गया था। एसओजी ने कांस्टेबल देवाराम (34) निवासी मीरपुरा पुलिस थाना करडा जिला जालौर हाल पुलिस कांस्टेबल रिजर्व पुलिस लाइन, उदयपुर को गिरफ्तार किया। देवाराम ने अपनी दो महिला मित्र रेश्मी चिलका और एक अन्य सुधार को पेपर सांवला राम जाट के घर पर पढ़ाया। वहीं कांस्टेबल कमलेश कुमार (30) निवासी मीरपुरा पुलिस थाना करडा जिला जालौर हाल पुलिस कांस्टेबल रिजर्व पुलिस लाइन, उदयपुर ने अपने एक साथी को सांवला राम के घर पर वन रक्षक का पेपर पढ़ाया और परीक्षा सेंटर तक छोडने गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here