चैतन्य महाप्रभु प्राकट्य महोत्सव संपन्न

0
161
Chaitanya Mahaprabhu Appearance Festival concluded
Chaitanya Mahaprabhu Appearance Festival concluded

जयपुर। चैतन्य महाप्रभु प्राकट्य महोत्सव रविवार को गोविंद देव जी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में संपन्न हुआ। सुबह चैतन्य महाप्रभु का पंचामृत अभिषेक किया गया। रविवार से विभिन्न वैष्णव जन के घरों में श्री श्रीमन् चैतन्य महाप्रभु जी 539 प्राकट्य महोत्सव हरि नाम संकीर्तन का सिलसिला शुरू हुआ। रविवार को ठाकुर श्री जी का प्रातः काल पंचामृत अभिषेक किया गया।

नवीन पचरंगी लप्पा पोशाक धारण करवाई गई। फल और विभिन्न पक्का प्रसाद, ठंडाई का भोग लगाया गया। इसके बाद गोविंद देव जी मंदिर से चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर तक गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुहरि नाम कीर्तन करते हुए चल रहे थे। जगह जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here